1. 10 अगस्त 1951 को कोलंबिया मे जन्मे जूआन को वर्ष 2016 का नोबेल पीस प्राइज दीये जाने की घोषणा हुई हे।
2. जुआन कोलंबिया के राष्ट्रपति हे ओर उन्हे ये पुरुस्कार रेवोल्यूषनरी आम्ड फोसेंज ओफ कोलंबिया ( एफएआरसी) के साथ.शांति के प्रयासों के दिया जायेगा।
3. यह पुरुस्कार देश को पांच दश्क से भी पुराने ग्रहयुध्द से निकालने की कोशिश के लिये दिया जा रहा हे।
4. ऊल्लेखनीय हे की सेंटोस को 10 दिसंबर 2016 को ओस्लो मे यह पूरस्कार प्रदान किया जायेगा।
5. सेंटोस ने घोषणा की हे की वह नोबेल पीस प्राइज मे मिलने वाली अपनी पुरस्कार राशि को दान कर देंगे।
6. उन्होने कहा हे की वह 9.25 लाख डोलर की यह राशि संघर्ष से पीडित लोगों और शांति स्थापित करने के लिये कराइ जाने वाली योजनाओं को दे देंगे।
7.एफएआरसी के नेताओं को वर्ता की मेज तक लाने को उनकि सबसे बडा काम माना जा रहा हे।
8. एक समृध्द ओर राजनितिक रूप से प्रभावशाली परिवार मे ज्न्मे जुआन ने यूनिवर्सिटी ओफ़ कंसास ओर लंदन स्कूल ओफ़ ईकोनोमिक्स से पडाइ कि हे।
9. वह एक अर्थशास्त्री हे और कोलंबिया के पहले विदेश व्यापार मंत्री रहे हे।
10. वह वर्ष 2006 मे कोलंबिया के रक्षामंत्री बने थे।
11. तब उनहोने एफएआरसी के खिलाफ़ कडी कार्रवाई की थी।
12. नोबेल पिस प्राइज के लीये चुने जाने पर सेंटोस ने यह पुरस्कार देश मे चल रहे ग्रहयुध्द के पीडितो को समर्पित किया हे।
13. पुरस्कार की घोषणा के बाद टीवी पर एक संदेश मे ऊन्होने कहा , 'मे इसे अपने नाम पर , कोलंबिया के लोगो के नाम पर और खासतौर से उन लाखों पीडीतो के नाम पर स्वीकार करता हु, जो 50 साल से ज्यदा चले इस संघर्श के पीडित रहे हे'।
0 comments:
Post a Comment
"DON'T USE ABUSIVE LANGUAGES"
"THANK YOU"